गुलशनकुमार‬ की पुण्य तिथि पर उनको शत शत नमन

gulshan-kumarआडियो किंग(T-series) के नाम से मशहूर ‪#‎गुलशनकुमार‬ जिन्होंने भारतीय फिल्म संगीत और धार्मिक भजनों को घर घर पहुचा दिया , आज उनकी पुण्य तिथि पर उनको शत शत नमन
आज ही के दिन 1997 को मुम्बई के दक्षिणी अन्धेरी इलाके के जीतनगर में स्थित हिन्दू मन्दिर, जीतेश्वर महादेव मन्दिर के बाहर हत्या कर दी गयी।
संगीत और व्यापार की उनकी समझ का मैं आज भी कायल हूँ ,उनके जीवन का संघेर्ष किसी भी युवा को नई दिशा देने मैं सक्षम है I गुलशन कुमार के जीते जी टीसीरीज कम्पनी में अनुराधा पोडवाल , कुमार सानु , सोनू निगम , उदित नारायण , लखबीर सिंग लक्खा जैसे गायक भी अपने मधुर भजनों द्वारा देश की जनता को मन्त्र मुग्ध करते थे और भक्ति भाव को जगाते थे सच कहूँ तो एक माध्यमवर्गीय परिवार मैं पैदा होने के बाबजूद अगर मैं नौकरी की जगह व्यापार की तरफ झुका तो उन्ही की वजह से …
‪#‎Tseries‬ ‪#‎ncrkhabar‬

एनसीआर खबर के आशु भटनागर की फेसबुक वाल से