आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता और अरविंद केजरीवाल की करीबी मानी जाने वाली शाजिया इल्मी के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है।
लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के टिकट पर गाजियाबाद से चुनाव लड़ने वाली शाजिया इल्मी ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे।
चुनाव में दिल्ली से टिकट न मिलने से नाराज शाजिया ने कहा था कि वह पार्टी के अंदर चल रही ‘पॉलिटिक्स’ की शिकार हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि आप में सभी फैसले कुछ ‘खास’ लोग ही लेते हैं।
एशियन एज की खबर के अनुसार, शाजिया इल्मी कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के संपर्क में हैं और कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनावों में उतर सकती हैं। उनके परिवार का कांग्रेस से नेता भी गहरा है।
हालांकि कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके उनके रिश्तेदार आरिफ मोहम्मद खान अब बसपा में शामिल हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी में उनकी पकड़ काफी मजबूत है।
आम आदमी पार्टी का बड़ा चेहरा रहीं शाजिया इल्मी ने कांग्रेस से जुड़ने की इच्छा जताई है। इस बारे में आखिरी फैसला कांग्रेस हाईकमान की ओर से लिया जाएगा। हालांकि इस मामले में जब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से मना कर दिया।
शाजिया इल्मी के बारे में ऐसी चर्चा थी कि वह दोबारा आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकती हैं। इस बात को उस वक्त और बढ़ावा मिला था जब आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में केजरीवाल ने उनकी वापस के संकेत दिए थे।
केजरीवाल ने कहा था कि वह शाजिया को दोबारा पार्टी में लाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए अंजली दमानिया को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन बात बनी नहीं।
आप के कई बड़े नेताओं ने उनके विदेश से लौटने के बाद बातचीत की कोशिश की लेकिन फिर भी शाजिया को वापस नहीं ला पाए।