आजादी की 68वीं सालगिरह का जश्न और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने वालों की भीड़ बढ़ाने में दिल्ली मेट्रो को भी उतारा है। लाल किले में आयोजित कार्यक्रम तक पहुंचने के लिए डीटीसी, नारंगी बस के बाद दिल्ली मेट्रो में भी दोपहर 12 बजे तक मुफ्त सफर कर आजादी का अनुभव कर सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो राजधानी समेत एनसीआर के रूटों पर शुक्रवार को फ्री यात्रा के लिए आजादी के कांप्लीमेंटरी कूपन उपलब्ध करवाएगी। हालांकि कूपन का लाभ कश्मीरी गेट व चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन उतरने वाले यात्रियों को ही मिलेगा। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन के यात्रियों को इस छूट का लाभ नहीं मिलेगा।
सभी मेट्रो स्टेशन के कस्टमर केयर पर आजादी के कांप्लीमेंटरी कूपन देने की व्यवस्था सुबह 4 से 8 बजे तक रहेगी। जबकि उनका प्रयोग वापसी में कश्मीरी गेट व चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन में एंट्री पर दोपहर 12 बजे तक मान्य होगा। कूपन का प्रयोग जरूरी नहीं है कि आप लाल किले में जश्न-ए-आजादी के लिए ही करें।