नोएडा में सीआईएसएफ के कांस्टेबल का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए गए। पीड़ित ने इसकी तहरीर एक अप्रैल को थाना सेक्टर-20 में की थी।
कई बार चक्कर काटने के बाद भी मामला दर्ज नहीं हुआ। फिर डीआईजी से गुहार के बाद डीएसपी और आला अधिकारियों के दबाव में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के मुताबिक केदारनाथ सीआईएसएफ के ग्रेटर नोएडा स्थित केंद्र में कांस्टेबल हैं। उनका ग्रेटर नोएडा के स्टेट बैंक में खाता है। एक अप्रैल 2014 को बेटे नगीना ने उनके एटीएम से सेक्टर-18 के पीएनबी एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले।
एटीएम से निकली पर्ची जमीन पर गिर गई। जिसे उठाते समय पीछे खड़े व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदल लिया। एटीएम कार्ड को लेकर केदारनाथ का बेटा घर चला गया।
कुछ देर बाद ही केदारनाथ के मोबाइल पर चार बार ट्रांजेक्शन के मैसेज में उनके खाते से 35 हजार रुपये निकालने की जानकारी मिली। 15 हजार का एक और ट्रांजेक्शन नवादा (बिहार) के राहुल राज के खाते में किया गया।
पीड़ित ने शिकायत थाना सेक्टर-20 पुलिस से की। केदारनाथ 17 मई को आए तो थाने में उनसे दोबारा तहरीर ली गई। इसके बाद भी जांच आगे नहीं बढ़ी तो पीड़ित ने सीआईएसएफ के डीआईजी तक बात पहुंचाई। वहां से डीएसपी एंथोनी के साथ शुक्रवार को पीड़ित सेक्टर-20 थाने पहुंचे, तब मामला दर्ज किया गया।