main newsउत्तर प्रदेशभारतराजनीति
अखिलेश सरकार के बचाव में खुलकर सामने आईं डिंपल

कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक दंगों को लेकर लंबे अर्से से सवालों के घेरे में खड़ी की जा रही उत्तरप्रदेश की सपा सरकार को चौबीस घंटे के प्रोपगेंडा वार का शिकार बनाया जा रहा है। यह कहना है सपा की कन्नौज से लोकसभा सांसद डिंपल यादव का।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल का यह भी मानना है कि एक युवा सीएम को राजनीतिक तौर पर कामयाब होने से रोकने की कोशिश के तहत कानून व्यवस्था को तूल दिया जा रहा। जबकि औसतन दिल्ली और मध्यप्रदेश में यूपी के मुकाबले महिलाओं के खिलाफ हिंसा के ज्यादा मामले सामने आते हैं।