सांप्रदायिक दंगे के मास्टरमाइंड कहे जा रहे मोहर्रम अली उर्फ पप्पू के सोशल मीडिया पर आए एक फोटो से सियासी तूफान मचा हुआ है। इस फोटो में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ सपा के सहारनपुर विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी संजय गर्ग, राज्यमंत्री राजेंद्र राणा, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सरफराज खान के साथ मोहर्रम अली पप्पू दिखाई दे रहा है। गुरुद्वारा रोड पर विवादित जमीन में सिख समुदाय की ओर से समर्थन कर रहे सपा नेता गुरप्रीत सिंह बग्गा भी इसमें हैं।
सियासी तूफान इसलिए भी उठा है कि पुलिस मोहर्रम अली पप्पू को सांप्रदायिक दंगे का मास्टरमाइंड मान चुकी है। उस पर शहर के विभिन्न थानों में अब तक 87 मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अब उसके सियासी संरक्षक को तलाश रही है।
एडीजी देवेंद्र कुमार चौहान कह चुके हैं कि दंगे सुनियोजित हैं और सियासी सरपरस्ती देने वालों की तलाश है। पप्पू पूर्व में सपा नगर अध्यक्ष पद पर और फिर बसपा में रह चुका है। दंगे के आरोपों में हुई गिरफ्तारी के दौरान उसने खुद को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे इमरान मसूद के साथ बता कर सियासी गलियारे में हलचल पैदा कर दी थी।