वैदिक की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट पहुंचा मामला

NCR Khabar News Desk
2 Min Read

vaidikपाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात करके भारत लौटे पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं।

जहां एक ओर विपक्ष और खास तौर से कांग्रेस ने वैदिक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं अब बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने भी वैदिक की गिरफ्तारी की मांग केंद्र सरकार से की है।

अभी ये मामले चल ही रहे थे कि वैदिक के खिलाफ वाराणसी के सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद दायर किया गया है। जिसमें 25 जुलाई को सुनवाई होगी। देखना होगा इस मामले पर कोर्ट का क्या फैसला होगा।इससे पहले केंद्र सरकार की एक अहम सहयोगी पार्टी शिवसेना ने वेद प्रताप वैदिक मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि हाफिज सईद से वैदिक की मुलाकात देशद्रोह के समान है और उनके खिलाफ सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वैदिक मामले में सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती। ठाकरे ने कहा कि अगर कांग्रेस होती तो भाजपा ने इस बारे में सफाई मांगी होती।

इससे पहले श‌िवसेना के नेता संजय राउत ने वेद प्रताप वैद‌िक पर करारा हमला करते हुए कहा था क‌ि उन पर अजमल कसाब जैसी कार्रवाई होनी चाह‌िए।इधर शिवसेना की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में वेद प्रताप वैदिक ने कहा कि उन्होंने मेरे विचारों को गलत समझा है। वैदिक ने कहा कि शिवसेना को मेरा पूरा इंटरव्यू देखना चाहिए।

दरअसल, योग गुरु रामदेव के करीब माने जाने वाले पत्रकार वेद प्रताप वैदिक कुछ दिनों पहले पाकिस्तान गए थे जहां जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद से मुलाकात की थी।

इसके अलावा उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत के दौरान कश्मीर के संबंध में कुछ बयान दिए थे। जिसके बाद से भारत में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। हालांकि बीजेपी, आरएसएस और केंद्र सरकार सभी ने वैदिक से खुद को अलग कर लिया है।

Share This Article
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं