फोर्टालेजा। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। ब्राजील के फोर्टालेजा में इस मुलाकात के दौरान मोदी ने हिंदी में बात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दे पर चर्चा हुई। मोदी ने भारत-रूस संबंध को बहुत अहम बताया है।
मोदी ने कहा कि भारत परमाणु, रक्षा और उर्जा के क्षेत्र में रूस के साथ रणनीतिक सहयोग को और आगे ले जाना चाहता है। मोदी ने पुतिन को दिसंबर के भारत दौरे के दौरान कुडानकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र देखने के लिए आमंत्रित किया।
ब्रिक्स सम्मेलन से अलग मंगलवार रात को दोनों नेताओं के बीच 40 मिनट तक बातचीत हुई। पहले सोमवार को भी दोनों के बीच मुलाकात का कार्यक्रम था लेकिन पुतिन के दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त रहने की वजह से इसे रद कर दिया गया।
पुतिन ने चुनाव में भारी जीत के लिए मोदी को बधाई दी। मोदी इससे पहले 2001 में भी पुतिन से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारे संबंध बहुत पुराने हैं और यह हर कसौटी पर खरा उतरा है। मोदी ने कहा कि आप भारत में किसी बच्चे से भी पूछ कर देखिए कि भारत का सबसे सच्चा और अच्छा दोस्त कौन है तो जबाब मिलेगा रूस। रूस ने हर संकट के समय भारत की सहायता की है। भारत इस संबंध को और आगे ले जाने के पक्ष में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम दिसंबर में पुतिन का भारत में स्वागत करेंगे। उस दौरान रूस के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ परमाणु ऊर्जा पर बात होगी।