ग्लास्गो। पहलवानों के पदकों के बाद बुधवार को मुक्केबाजों ने भी धीरे-धीरे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का दबदबा बढ़ाते हुए अपने-अपने पदक पक्के करने शुरू कर दिए। महिला वर्ग में एल सरिता देवी और युवा पिंकी जांगड़ा, जबकि पुरुष वर्ग में एल देवेंद्रो और मनदीप जांगड़ा ने अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच कर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर दिया।
32 वर्षीय मणिपुर की मुक्केबाज सरिता देवी ने लाइट वेट (57 से 60 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में वेल्स की चार्लोन जोंस को 3-1 से हराया। अब उनका मुकाबला शुक्रवार को मोजांबिक की मारिया माकोनगुआ से होगा। उनसे पहले, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम को हराकर इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली हरियाणा के हिसार की 24 वर्षीय पिंकी 51 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी की जैकलिन वांगी पर पूरी तरह से हावी रहीं और उन्होंने 3-0 के स्कोर के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। पिंकी अब शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड की एम वाल्श से भिड़ेंगी।
पुरुष वर्ग में लाइट फ्लाई वेट (49 किग्रा) में मणिपुर के देवेंद्रो ने स्कॉटलैंड के अकील अहमद को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां शुक्रवार को उनकी टक्कर वेल्स के मुक्केबाज एस्ले विलियम्स से होगी। उनसे पहले, हरियाणा के युवा मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा ने 69 किग्रा भार वर्ग के अंतिम चार में जगह बनाई। एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता मनदीप को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ¨रग में उतरने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि उनका विपक्षी खिलाड़ी मैच से पहले मेडिकल टेस्ट पास करने में विफल रहा। ऑस्ट्रेलिया के डेनियल लुइस को आंख के ऊपर लगी चोट के कारण डॉक्टरों ने मुकाबले में उतरने की अनुमति नहीं दी। उन्हें यह चोट प्रीक्वार्टर फाइनल मैच के दौरान लगी थी। पुरुष वर्ग में एक अन्य भारतीय मुक्केबाज अमृतप्रीत सिंह क्वार्टर फाइनल की बाधा पार करने में नाकाम रहे। 91 किलो भार वर्ग में उन्हें स्कॉटलैंड के स्टीफन लावेल के हाथों 0-3 से हार का मुंह देखना पड़ा।
इससे पहले, प्रतियोगिता के छठे दिन तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों को शिकस्त का सामना करना पड़ा। महिला वर्ग में पूजा रानी को 75 किग्रा के प्रीक्वार्टर फाइनल में 2012 की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन इंग्लैंड की सवानाह मार्शल के हाथों 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, पुरुषों के लाइटवेट 64 किलो वर्ग में गत चैंपियन मनोज कुमार को क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के सैमुअल मैक्सवेल ने 3-0 से हराया। सुमित सांगवान को भी क्वार्टर फाइनल में हार झेलनी पड़ी।