किसानों के हित में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किया बड़ा फैसला,आबादी अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की एसआईटी जांच को मिली मंजूरी

प्रेस विज्ञप्ति । गौतमबुद्ध नगर जनपद के किसानों के हित में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दशकों से लंबित आबादी अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की एसआईटी जांच को मंजूरी मिल गई है। पिछले दिनों दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इसके लिए अनुरोध किया था। जिसके बाद मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने इसका आदेश जारी किया है।
प्रशासन एवं सरकार दोनों स्तर से आबादी लीजबैक को मंजूरी मिल गई है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद दादरी विधायक ने कहा कि सरकार का यह फैसला किसानों के हित में है, इससे गौतमबुद्ध नगर जनपद के हजारों किसान लाभान्वित होंगे। इस दौरान दादरी विधायक के साथ किसान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, संयोजक बीर सिंह नेताजी एवं सचिव बिजेन्द्र नागर मौजूद थे।
डिस्क्लेमर : ये न्यूज प्रेस विज्ञप्ति से ली गई है