नई दिल्ली। बिजली संकट से जूझ रही देश की राजधानी में गुरुवार को बिजली आपूर्ति की मांग के सारे रिकार्ड टूट गए। शाम करीब चार बजे राजधानी में बिजली आपूर्ति की मांग 5789 मेगा वॉट तक पहुंच गई जो कि अबतक की सबसे ज्यादा मांग है। इससे पहले बुधवार को बिजली आपूर्ति की मांग 5653 मेगा वॉट के करीब थी।
दिल्ली के कई इलाकों में प्रतिदिन दो से तीन घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। दिल्ली के उप राज्यपाल इससे पहले बिजली और पानी संकट से निपटने की लिए लोगों से अनावश्यक बिजली और पानी के प्रयोग न करने की अपील भी कर चुके हैं। लगातार बढ़ती बिजली मांग से संभव है कि राजधानी में बिजली कटौती की समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। इससे पहले सरकार ने कहा था कि ट्रांसमीशन प्रक्रिया में हो रही दिक्कत के कारण काफी बिजली व्यर्थ हो जा रही है।