वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में शुक्रवार को दिल्ली का बजट पेश किया। इसमें बिजली कीमतों पर दी गई 260 करोड़ रुपये की सब्सिडी सबसे अहम रही।
इसमें 0-200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 1.20 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। जबकि 200-400 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 80 तक की छूट दिए जाने की घोषणा की गई है।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को ही डीईआरसी ने बिजली दरों में बढ़ोतरी की थी। इससे दिल्लीवासियों में भारी असंतोष व्याप्त हो गया था। अब सरकार ने बिजली पर सब्सिडी की घोषणा करके लोगों को बड़ी राहत दी है।केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए दिल्ली में पानी की समस्या से निपटने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव बजट में रखा। इसके साथ ही दिल्ली की परिवहन व्यवस्था सुधारने के लिए बजट में प्रस्ताव है।
इसके अलावा जेजे स्लम में सामुदायिक शौचालय की स्थापना होगी। रोहिणी में एक मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के साथ 50 डाएलिसिस केंद्र भी खोले जाएंगे।
ज्यादा से ज्यादा नाइट सेंटर खोले जाएंगे और चार नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की भी घोषणा वित्त मंत्री की तरफ से की गई है।36776 करोड़ रुपये के दिल्ली के बजट में किसी भी तरह के टैक्स में कोई बढ़ोतरी न किए जाने की घोषणा की गई।
वहीं, शिक्षा में सुधार के लिए भी विशेष तरह का आर्किटेक्चर एंड डिजाइन स्कूल घोषणा की।
साथ ही लड़कियों की शिक्षा को और मजबूत बनाने के लिए उन दोनों विधानसभा क्षेत्र में लड़कियों का सरकारी हाईस्कूल खोले जाने की घोषणा हुई, जिनमें अभी तक नहीं खोले जा सके हैं।वृद्ध लोगों का ध्यान रखते हुए इस बजट में वृद्धावस्था पेंशन की सीमा बढ़ाकर 4.30 लाख कर दिया है। वहीं कामकाजी महिलाओं के लिए भी इस बजट में प्रावधान है।
कई प्रदेशों से दिल्ली में आकर रह रही महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या रहने की होती जिसके चलते उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है इसलिए सरकार ने ऐसी महिलाओं के लिए 6 नए हॉस्टल का प्रस्ताव भी बजट में रखा है।