नई दिल्ली। तबादले की चर्चाओं के बीच केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। बुधवार को अचानक हुई इस मुलाकात के बाद शीला ने कहा कि न तो उनसे केंद्र सरकार की ओर से पद छोड़ने का संकेत दिया गया है और न ही उन्हें इस बात की कोई जानकारी है कि उनका ट्रांसफर केरल के बाहर कहीं और किया जा रहा है।
केरल की राज्यपाल ने पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। उन्होंने कहा कि मुलाकात अच्छी रही। यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र से उन्हें राज्यपाल का पद छोड़ने के संकेत मिले हैं तो उन्होंने कहा, ‘नहीं’।
पूर्वोत्तर के किसी राज्य में भेजे जाने की संभावना के सवाल पर शीला ने कहा कि भविष्य में क्या होगा वह नहीं जानतीं। लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही शीला को पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने उन्हें केरल का राज्यपाल नियुक्त कर दिया था। केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद से पिछली सरकार द्वारा नियुक्त किए गए कई राज्यपाल अब तक अपना इस्तीफा दे चुके हैं।