नरेंद्र मोदी के PM बनते ही पूरा देश कर रहा थू-थू’-लालू यादव

बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को कहे जाने पर आज फिर से लालू का पलटवार आया है। लालू ने शुक्रवार को पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे गाली दी है। आरजेडी प्रमुख ने खुद को शैतान कहे जाने पर जवाब में पीएम मोदी को ब्रह्मपिशाच करार दिया। लालू ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे शैतान कहकर गाली दी है। मैं पिछड़ी जाति से हूं ऐसा कहकर पीएम ने दलितों का भी अपमान किया है। मैंने आरक्षण की बात की तो मुझे ‘शैतान’ कहा। मुझे ‘शैतान’ कहने वाले खुद ‘ब्रह्मपिशाच’ हैं। वह प्रधानमंत्री बनने लायक ही नहीं हैं। मोदी देश के पीएम के लायक नहीं हैं। आज पूरा देश थू-थू कर रहा है। हम पीएम मोदी को बिहार से भगाएंगे। इससे पहले, लालू ने कहा था कि मोदी को चैलेंज करता हूं कि वह मेरा शैतान वाला बयान दिखाएं वरना सार्वजनिक रूप पर सारे बिहारियों को शैतान कहने के तुरंत लिए माफी मांगे। लालू ने आगे कहा कि मोदी ने मेरे बहाने तमाम दलित और पिछडों को शैतान कहा है। दलितों और पिछडों की गोलबंदी से हताश आप शैतान के पीछे छुपने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा ‘बिहार का वंचित समाज देख रहा है कि बडबोले प्रधानमंत्री मंहगाई, रोजगार और कालेधन पर चुप क्यों हैं। भागवत के बयान की भर्त्सना की हिम्मत दिखाओ।’ लालू ने कहा कि मोदी अपने मनगढंत बयान से बिहार को और अपमानित न करें। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिनों राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी गौमांस खाने की टिप्पणी यदुवंशियों के लिए एक ‘गाली’ और ‘घोर अपमान’ की बात है। दादरी में कथित रूप से गौमांस खाने की अफवाहों पर एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले में अपनी चुप्पी को लेकर चारों तरफ से आलोचना का शिकार होने वाले मोदी ने लालू की गौमांस संबंधी टिप्पणी पर उन्हें आड़े हाथ लिया। आपको ये भी बता दें कि इससे पहले लालू ने कहा था कि उन्होंने ‘शैतान’ के प्रभाव में आकर गौमांस संबंधी टिप्पणी की थी, उन्होंने यह भी कहा था कि उस समय उनके अंदर शैतान घुस गया था। इसके बाद मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे हैरानी है कि शैतान को प्रवेश करने के लिए उनका ही शरीर मिला। मैं जानना चाहता हूं कि शैतान को उनका (लालू का) पता कैसे मिला? शैतान को पूरे बिहार, भारत और पूरी दुनिया में उनको छोड़कर किसी और का शरीर नहीं मिला। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि अब बिहार में उनकी लड़ाई किसी इंसान से नहीं बल्कि शैतान से है।