कोच्चि। देश की अग्रणी अस्पताल एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने उन 46 में 12 नसरें को नौकरी का प्रस्ताव दिया है जिन्हें पिछले हफ्ते इस्लामपंथियों के कब्जे में आ गए तिरकित शहर से निकालकर स्वदेश लाया गया था। इससे पहले, पिछले सप्ताह एस्टर डीएम हेल्थकेयर के चेयरमेन डा. आजाउ मूपेन ने इराके से लौटी उन 46 नर्सो को 25000 रुपये की वित्तिय सहायता देने की घोषणा की थी।
एस्टर डीएम हेल्थकेयर गु्रप ने एक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि 14 नर्सो को नकद सहायता राशी प्रदान किया गया। वहीं 12 को नौकरी की पेशकश की गई। साथ ही यह भी बताया कि जिन नर्सो का पंजीकरण नौकरी व वित्तिय सहायता के लिए नहीं हो पाया, वह कल त्रिवेंद्रम में होने वाली मुख्यमंत्री ओमान चंडी के साथ बैठक में इसका लाभ उठा सकती हैं।
गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात के दो व्यवसाइयों ने भी इन 46 नसरें को नौकरी का प्रस्ताव दिया था। इन दोनों व्यवसाइयों के अपने क्लीनिक हैं जिनकी शाखाएं भारत, फारस की खाड़ी के देशों तथा पश्चिम एशिया के दूसरे देशों में है।