अब तक जिसे भाजपाई खुद महंगाई डायन कह रहे थे, वही मोदी की कड़वी दवा बनकर लोगों तक पहुंची तो बवाल शुरू हो गया।
मोदी के गढ़ बनारस और यूपी की तमाम अन्य जगहों के साथ रेल किराए में हुए इजाफ का विरोध लखनऊ में भी शुरू हो गया।
लखनऊ में विधानभवन के सामने रेल किराए में हुए इजाफे का विरोध कर रहे सपाइयों की भाजपाइयों से जमकर मारपीट हो गई।
मिल रही खबर के मुताबिक, करीब 100 सपा कार्यकर्ता विधानसभा के सामने मोदी विरोधी नारे लगा रहे थे। उन्होंने मोदी का पुतला भी जला दिया, लेकिन जब उस पर डंडे पीटने शुरू किए तो मामला बिगड़ गया।
भाजपाइयों ने भी जवाबी नारेबाजी शुरू कर दी और बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। वहां मौजूद पुलिस की लापरवाही की वजह से मारपीट गंभीर हो गई।
दोनों तहफ के कार्यकर्ताओं को तो चोट आई ही, वहां मौजूद दर्जनों गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए।
विधानभवन के सामने ही स्थित भाजपा कार्यालय से नाराज कार्यकर्ताओं ने ईंट और पत्थरों की बारशि शुरू कर दी।
उन्होंने जिस तरह पथराव किया, उससे कई सपाईयों और पुलिस वालों को चोट लगने की खबर है और राहगीरों को काफी खामियाजा भुगतना पड़ा।