हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन [एमआईएम] के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसका वीडियो यू-ट्यूब और फेसबुक पर उपलब्ध है।
वीडियो में ओवैसी मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने समुदाय विशेष के खिलाफ भी अपशब्द कहे। पिछले साल जनवरी में ओवैसी के भाई व विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी को भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भड़काऊ भाषण दिया था। भाषण में ओवैसी ने गुजरात दंगों को लेकर मोदी की ओर से गई टिप्पणी का जिक्र किया। मोदी ने एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा था कि जब आपकी कार के नीचे कुत्ते का बच्चा भी आ जाता है तो दुख होता है। ओवैसी ने मोदी की इसी टिप्पणी को समुदाय विशेष को भड़काने के लिए इस्तेमाल किया।