यूपी में बिगड़ी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच भले ही 36 का आंकड़ा है, लेकिन यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ बेहतर रिश्ते की वकालत की है।
बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पिछली सरकार की तरह नई सरकार से भी उन्हें अच्छा सहयोग मिलेगा।
मोदी से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि का उन्होंने अखबारों और टीवी पर देखा है कि पीएम ने संघीय ढांचे को मजबूत करने और प्रदेश सरकारों के साथ मिलकर काम करने की वकालत की है।सीएम ने कहा कि यूपी सरकार भी केंद्र से सहयोग चाहती है। मोदी से मुलाकात के बाद अखिलेश ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूपी सरकार को केंद्र से बेहतर सहयोग मिलेगा।
वैसे तो सीएम और पीएम कार्यालय की ओर से इस मुलाकात के बारे में कोई बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि मोदी और अखिलेश के बीच यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत हुई है।