इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के प्रमुख सिराज कुरैशी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय में अपने बारे में फैले भ्रम पर चिंता जाहिर की है।
मुस्लिम समुदाय की समस्याओं से मोदी को अवगत कराने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले कुरैशी ने दावा किया है कि मोदी ने मुस्लिम समुदाय के मन में फैले भ्रम को दूर करने की बात कही है।
बकौल कुरैशी इस दौरान मोदी ने आम चुनाव में भाजपा को 9 फीसदी मुस्लिम मत हासिल होने की बात स्वीकारी और इस समुदाय में फैले भ्रम को दूर कर अगले आम चुनाव में कम से कम 40 फीसदी वोट हासिल करने की अपनी इच्छा जाहिर की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात के बाद आईआईसीसी के मुखिया सिराज कुरैशी गदगद हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें आतंकवाद के आरोप में जेल में बंद मुसलमानों के मामले में न केवल न्याय दिलाने का भरोसा दिया है, बल्कि रमजान के बाद आईआईसीसी आने का वादा भी किया है।
बीते बुधवार को हुई इस मुलाकात के लिए पीएमओ ने महज 5 मिनट का समय निर्धारित किया था। बात चली तो फिर वक्त का ख्याल ही नहीं रहा।
देखते ही देखते महज 5 मिनट की तय मुलाकात कब 35 मिनट में तब्दील हो गई, इसका अंदाजा ही नहीं रहा। कुरैशी ने अमर उजाला को बताया कि इस दौरान आतंकवाद के आरोप में बड़ी संख्या में जेल में बंद मुसलमानों के मामलों को लेकर पीएम से चर्चा की।