कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और टीवी एंकर अमृता राय की लव स्टोरी में अब एक और नया मोड़ सामने आया है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स को कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह व टीवी एंकर अमृता राय से संबंधित फोटोग्राफ्स को साइट से हटाने कि निर्देश दिए हैं।
अमृता राय की ओर से ईमेल हैक होने और उनके फोटो को सोशल साइट पर सार्वजनिक करने को लेकर क्राइम ब्रांच में एक शिकायत दी गई थी।
इस शिकायत पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बृहस्पतिवार रात आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि जांच अभी प्रारंभिक दौर में है, ऐसे में इस मामले पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
ईमेल हैक करने की शिकायत की जांच में क्राइम ब्रांच के तकनीकी टीम लगी है। जांच के दौरान पुलिस अमृता के उस कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क की भी जांच करेगी, जिसका वह इस्तेमाल करती हैं।
पुलिस अमृता के उस शिकायत की भी जांच कर रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक और ट्विटर अकाउंट बनाए गए हैं और इसका इस्तेमाल उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के साथ संबंध होने के खुलासे के बाद टीवी एंकर ने बृहस्पतिवार को क्राइम ब्रांच को एक शिकायत दी थी।
पुलिस ने अमृता की इस शिकायत पर आईटी एक्ट 66 और 509 के तहत मामला दर्ज किया था।