चुनाव आयोग भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अमित शाह और आजम खां के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है, अब अरविंद केजरीवाल आयोग के निशाने पर हैं।
जी हां, चुनाव आयोग ने रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है।
उन्होंने अमेठी में कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दिया था कि अगर भाजपा या कांग्रेस को एक भी वोट मिलता है, तो यह भगवान और देश के साथ धोखा होगा।
प्रथम दृष्ट्या आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए आयोग ने उन्हें 13 मई की शाम तक अपना पक्ष रखने का समय दिया है।
केजरीवाल के जवाब दाखिल करने के बाद ही चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा। भाजपा की शिकायत पर आयोग ने यह कदम उठाया है।
गत 2 मई को केजरीवाल ने अमेठी में कहा था, ‘अगर अमेठी में कोई व्यक्ति कांग्रेस को वोट करता है, तो बुरा मत मानिए क्योंकि वह देश के साथ विश्वासघात कर रहा है। क्या मैंने कुछ गलत कहा…क्या मैंने कुछ ज्यादा कहा….मैं एक बार फिर कहता हूं कि अगर एक भी वोट कांग्रेस या भाजपा को मिलता है, तो आप भगवान और देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं।’
चुनाव आयोग को उनके बयान की सीडी भी मुहैया कराई गई है।