घर-परिवारलाइफस्टाइल

शनि की यह स्थिति बना देती है धनवान और प्रसिद्घ

planets-8-1-524ff7ec89336_exlstशनि महाराज को लोग यूं तो पाप ग्रह के रुप में जानते हैं क्योंकि शनि उग्र स्वभाव के हैं और लोगों को दंड देने में कोई कोर कसर नहीं रखते। लेकिन शनि अगर शुभ फलदायी हो जाए तो इनके समान कोई भी ग्रह शुभ फल नहीं दे पाते।

ज्योतिषशास्त्र में एक ऐसे ही योग का उल्लेख किया गया है जो शनि द्वारा बनता है। जिनकी कुंडली में यह योग होता है वह धनवान होने के साथ ही काफी प्रसिद्घि भी हासिल करते हैं।

ज्योतिषशास्त्र में शनि के इस योग को ब्रह्माण्ड योग नाम दिया गया है। यह योग तब बनता है जब दो ग्रह अपनी राशि से छठे या सातवें स्थान पर होते हैं।

अन्य ग्रहों को यह योग बनाने के लिए दूसरे ग्रहों की जरुरत होती है लेकिन शनि की दोनों राशि एक साथ क्रम में होती है इसलिए शनि अकेले ही इस योग का निर्माण कर लेते हैं।10176033_733325566711767_4799079541860456532_n

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button