main newsभारतराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१४

रोड शो कर केजरीवाल ने दिखाई ताकत

09_05_2014-9Kejriwalवाराणसी। स्थानीय संसदीय सीट पर चुनाव के दौरान ऐसे कम अवसर देखने को मिले हैं कि जब रोड शो और रैलियों की झड़ी लगी हो। गुरुवार को जब भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का काफिला बीएचयू परिसर से निकला तो उनकी एक झलक पाने को उमड़े जनसैलाब को देख विरोधियों के होश उड़ गए, समर्थकों की उमंगे आसमान छूने लगी। शुक्रवार को बनारस ने फिर एक रोड शो देखा। इस हाट सीट से चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल के रोड शो में गोदौलिया से लेकर अस्सी तक मेला सा दृश्य रहा। इस राह से दो पहिया वाहनों का गुजरना मुश्किल था। भीड़ के बीच कार्यकर्ताओं में जुनून, जब्बा, जोश, उमंग, उल्लास उछालें मार रहा था।

इस दौरान नरेंद्र मोदी ही निशाने पर रहे और नारे भी उनके खिलाफ खूब उछले। अरविंद केजरीवाल का रोड शो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार से शाम 4.20 बजे शुरू हुआ। जब अरविंद केजरीवाल लंका पर पहुंचे तो समर्थकों की भारी भीड़ देख उनकी आंखें भर आई। हालांकि लंका पर दोपहर दो बजे से ही आप समर्थकों की जुटान शुरू हो गई थी। वहां खड़ी एक मोबाइल वीडियो वैन देशभक्ति गीतों के प्रसारण से लोगों में उत्साह का संचार करने में जुटी थी।

केजरीवाल ने महामना मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए व भावुकता के प्रवाह में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा कि यह प्यार ही रंग लाएगा। जैसे-जैसे सूर्य देव अस्ताचल की तरफ जा रहे थे, कार्यकर्ताओं का उल्लास चर्मोत्कर्ष की तरफ। अरविंद केजरीवाल को लंका से अस्सी तक की तकरीबन एक किलोमीटर दूरी तय करने में दो घंटे लगे। इधर, अरविंद के शो में शामिल होने के लिए गोदौलिया, जंगमबाड़ी, मदनपुरा, सोनारपुरा शिवाला, भदैनी, अस्सी क्षेत्र में हजारों लोग पहले ही सड़क पर उतर आए थे। रोड शो जैसे-जैसे उनके दरवाजे पर आया, लोग उसका हिस्सा बनते गए। इस दौरान युवाओं में इस कदर जोश कि कोई जमीन पर लेटकर तो कोई बाइक पर चढ़कर केजरीवाल के पक्ष व मोदी के विरोध में आवाज बुलंद कर रहे थे।

हालांकि इस दौरान लंका, भदैनी समेत कई इलाकों में भाजपा समर्थक किनारे खड़े होकर मोदी-मोदी की आवाज बुलंद करते रहे। गोदौलिया चौराहे के समीप भाजपा समर्थकों के विरोध के तल्ख तेवर को देख पुलिस को लाठी पटकनी पड़ी। पुलिस ने एक दो लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद भाजपा समर्थक इधर उधर हो गए। इधर, खुली एक जीप पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया, जावेद जाफरी, दूसरी जीप पर अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास, अतीक अंसारी, एक गाड़ी पर साजिया इल्मी, संजीव सिंह, रामाकांत राय व एक पर राखी बिड़ला सवार थी। रोडिज रघु, विशाल ददलानी कभी जनता के बीच पैदल तो कभी गाड़ी पर चढ़कर लोगों के अभिवादन में जुटे थे।

गोपाल राय, गुलपनाग समेत अन्य नेता बंद गाड़ी में बैठकर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे थे। लंका से नई सड़क त्रिमुहानी तक का लगभग चार किलोमीटर का सफर चार घंटे में तय हो सका। देर शाम तक केजरीवाल का रोड शो जारी था।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button