प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की। मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं।
दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों के मध्य आपसी विश्वास बढ़ाने, आतंकवाद और एमएफएन के मुद्दे पर बातचीत हुई।
नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद नवाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की। पाक पीएम नवाज शरीफ 2:30 बजे मीडिया से बात करेंगे।
अपने कार्यालय में जरूरी काम निपटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद हाउस पहुंचे। यहां मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं।
मोदी ने यहां सबसे पहले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे और मालद्वीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन गयूम से मुलाकात की।