मोदी के पीछे राम-मंदिर, आयोग ने मांगी सीडी
फैजाबाद में भले ही नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण पर कुछ नहीं कहा हो, लेकिन जनसभा में बैकड्रॉप पर भगवान राम की तस्वीर लगाना कांग्रेस को नागंवार गुजर गया।
जनसभा के खत्म होने के घंटे भर के भीतर ही कांग्रेस ने आयोग से शिकायत कर दी कि कोई भी पार्टी धर्म के नाम पर वोट नहीं मांग सकती है।
कांग्रेस ने तर्क दिया कि मोदी की जनसभा में पर्दे पर प्रभु राम और मंदिर की तस्वीर से कुछ ऐसी अपील की गई और चुनाव आयोग को मोदी के प्रचार पर रोक लगा देनी चाहिए।
कांग्रेस के कम्यूनिकेशन विभाग के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा से इस पर कार्रवाई की मांग की है।
उधर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फैजाबाद के डीएम से मोदी की फैजाबाद में हुई रैली की सीडी मंगाई है।
सूत्रों ने बताया कि इस सीडी को दिल्ली भेजा जाएगा और अगर आयोग को इस पर आपत्ति हुई, तो मोदी पर कार्रवाई हो सकती है।