main newsउत्तर प्रदेशभारत

मुजफ्फरनगर में बवालों का सिलसिला

muzaffarnagar87दंगे के आठ माह बीतने के बाद भी मुजफ्फरनगर जिले के हालात नाजुक हैं। आलम यह है कि दो हफ्ते के अंतराल में ही जिले में सांप्रदायिक तनाव की सात बड़ी वारदातें हो चुकीं हैं। इनमें से तीन जानसठ और चार शहर क्षेत्र में हुईं। हालांकि हर बार पुलिस-प्रशासन ने बवालियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया।

जिले में पिछले 15 दिन के भीतर सात ऐसी घटनाएं हुईं, जिन्हें चंद ‘सिरफिरे’ तत्वों ने सांप्रदायिकता का चोला ओढ़ाने की भरसक कोशिशें कीं। 25 अप्रैल को इसकी शुरुआत हुई जानसठ के हुसैनपुरा से।

मामूली विवाद में दलित और मुस्लिम पक्ष के बीच जमकर पथराव और संघर्ष हुआ। 27 अप्रैल को संभलहेड़ा संपर्क मार्ग पर बारात से लौट रही दो गाड़ियों की साइड लगने के मामूली विवाद को सांप्रदायिक तूल दे दिया गया।

इसके तीन दिन बाद ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा में कार की टक्कर से 19 साल के फैद अली की मौत के बाद बवाल हुआ। भीड़ ने कार सवार दो दलित भाइयों को एक मकान में बंधक बनाकर चार घंटे तक मारपीट कर यातनाए दीं। घटना से इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी लेकिन पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया।

28 अप्रैल को सुजडू़ निवासी यामीन की नयागांव क्षेत्र में मामूली विवाद में हत्या कर दी गई। आरोपी जाट समुदाय से होने के चलते भड़की भीड़ ने वहलना और हाइवे पर जाम लगाकर जमकर बवाल किया।

पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।

एक अप्रैल को शहर के गांव कूकड़ा में बच्चों के बीच हुई कहासुनी में दो समुदाय आमने-सामने आ गए। यहां भी जमकर पथराव और हंगामा हुआ लेकिन पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर ली। शुक्रवार को छह घंटों के अंतराल पर हुई दो वारदातों में शहर सांप्रदायिक तनाव की आग में झुलसने से बाल-बाल बच गया।

पहले छात्र उवेश की हत्या और फिर अस्पताल तिराहे पर छात्र की बेरहमी से पिटाई ने शहर की आबोहवा में जहर घोल दिया। दोनों घटनाओं में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति पर काबू तो पाया लेकिन कब तक हालात नियंत्रण में रहेंगे, इसे लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button