प्रदेश में अंतिम चरण के तहत हो रहे मतदान में कई जगह पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ।
अब तक 50 ईवीएम खराब होने की खबर है। कुछ ईवीएम तो मॉकपोल के दौरान ही खराब हो गए, जिन्हें बदलने के बाद ही मतदान प्रकिया शुरू की जा सकी।
वहीं वाराणसी में बीएचयू के बूथ पर आठ लोग बिना वोट किए ही लौट आए। विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट में नाम और हाथ में पर्ची होने के बावजूद भी वे वोट नहीं डाल सके।
वाराणसी के सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं और हर जगह सीसीटीवी कैमेर लगे हुए हैं।
चुनाव आयोग ने सुबह नौ बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। यूपी में 18 सीटों के लिए अब तक 10.38 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
डुमरियागंज में 11.56, महाराजगंज में 11.60, गोरखपुर में 11.80, कुशीनगर में 10.60, देवरिया में 11.60, बांसगांव में 10.90, लालगंज में 10.00 आजमगढ़ में 10.00 फीसदी मतदान हो चुका है।
वहीं घोषी में 9.20, सलेमपुर में 9.00, बलिया में 10.36, जौनपुर में 10.20 मछलीशहर में 9.80, गाजीपुर में 11.00, चंदौली में 9.80, वाराणसी में 10.80, मिर्जापुर में 9.35 और मिर्जापुर में 9.20 मतदान हो चुका है।