गोड्डा। हमेशा से झामुमो के पक्ष में मतदान करने वाले सुंदरपहाड़ी के पिपरा गांव के 40 परिवारों को साजिश के तहत गांव से निकालने की तैयारी की जा रही है। इनकी गलती महज यह थी कि इन सभी ने इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को वोट दिया था। इस कार्य में आदिवासियों को शामिल कर 28 को दिशोम वैसी यानी आदिवासियों की महापंचायत बुलाई गई है। पंचायत के दिन टकराव की आशंका को देखते हुए पूर्व विधायक हेमलाल मुर्मू ने शुक्रवार को सहायक आयुक्त राजेश पाठक को आवेदन सौंपा है।
आवेदन में हेमलाल ने कहा कि 45 परिवार वाले इस गांव में हमेशा से लोग प्रेम और सद्भाव से रहते आए हैं। लेकिन गांव के जेम्स मरांडी, रामलाल मरांडी, चुनकू मरांडी, मोनिका हांसदा व करमी मुर्मू ने उनके पक्ष में मतदान करने वाले 40 परिवारों को सबक सिखाने के लिए साजिश के तहत डुगडुगी पिटवाकर 28 मई को दिशोम वैसी यानी आदिवासियों की महापंचायत बुलाई है।
इस दौरान इन परिवारों के साथ अनहोनी हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो माहौल खराब हो सकता है। पूरे गांव में दहशत का माहौल है। भाजपा समर्थकों को साजिश के तहत भरी पंचायत में दंडित करने के लिए यह सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी पंचायती असंवैधानिक है, इसको तत्काल रोका जाए।