main newsभारतराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१४
बाहरी कार्यकर्ताओं को कल तक छोड़ना होगा काशी

वाराणसी। वाराणसी जिला प्रशासन ने शनिवार शाम छह बजे तक सभी बाहरी कार्यकर्ताओं को जिला छोड़ कर बाहर चले जाने का आदेश दिया है। कल ही यहां पर चुनाव प्रचार का अंतिम दिन भी है। कल शाम छह बजे अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले अमेठी के मतदान में प्रियंका गांधी की सचिव की यहां से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति इरानी से तीखी बहस हो गई थी। जिसके बाद प्रियंका की पीए को जिले से बाहर जाना पड़ा था। अंतिम चरण में लोकसभा की कुल 41 सीटों के लिए मतदान होगा, जिसमें वाराणसी भी शामिल है। यहां से भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, आप के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय मैदान में हैं।
अंतिम चरण में बिहार की छह, उत्तर प्रदेश की अठारह और पश्चिम बंगाल की सत्रह सीटों के लिए मतदान होगा।