बड़ी सजा, रोहित को 24 तो कोहली पर 12 लाख का जुर्माना

NCR Khabar News Desk
2 Min Read

mi-vs-rcb-kieron-pollard-5369fdb4bb2ca_exlstआईपीएल के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस और गाली-गलौज न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। आईपीएल के हर सत्र में खिलाड़ी आपस में भिड़े ही हैं।

खिलाड़ियों में तीखी बहस का सबसे ताजा मामला मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्‍लेबाज कीरोन पोलार्ड और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क के बीच का है। मंगलवार को मैच के दौरान दोनों के बीच बहस के बाद मामला गरमा गया था।

मैच रेफरी एंडी पैक्रॉफ्ट ने दोनों खिलाड़ियों को अनुशासन तोड़ने पर जबर्दस्त झटका देते हुए भारी जुर्माना ठोक दिया है।

मुंबई के कैरिबियाई आलराउंडर कीरोन पोलार्ड और बंगलोर के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क को दोनों टीमों के बीच मंगलवार को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान दुर्व्यवहार के कारण भारी जुर्माना लगा दिया गया है।

पोलार्ड पर उनकी मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जबकि स्टॉर्क की 50 प्रतिशत मैच फीस काट दी गई है। मुंबई और बंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान पोलार्ड और स्टॉर्क के बीच यह वाकया मुंबई की पारी के 17वें ओवर में हुआ जब स्टॉर्क ने पोलार्ड को गेंद डाली लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे।

इस पर पोलार्ड गुस्से में आ गए और बल्ला लेकर स्टॉर्क की तरफ फेंक दिया। लेकिन बल्ला उनके हाथ से फिसलकर नीचे गिर गया। पोलार्ड ने अंपायर से भी बहस की और स्टॉर्क के व्यवहार की आलोचना की। इसके बाद दोनों में जमकर बहसबाजी भी हुई।

Share This Article
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं