नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद उनकी सहयोगी रह चुकीं शाजिया इल्मी भी एक अन्य अवमानना मामले में घिरती नजर आ रही हैं। शाजिया इल्मी ने आज ही पार्टी की गतिविधियों से नाराज होकर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी।
पूर्व दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट में पेश न होने के कारण शाजिया इल्मी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। मालूम हो कि इसी मामले में कोर्ट में पेश न होने पर केजरीवाल और उनके साथी मनीष सिसोदिया पर अदालत ढाई-ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगा चुकी है।
गौरतलब है कि केजरीवाल पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा दायर अवमानना याचिका मामले में निजी मुचलका न भरने की जिद के कारण न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।