नरेन्द्र मोदी जी के जीतने से ज्यादा ख़ुशी -अर्चना गौतम
नरेन्द्र मोदी जी के जीतने से ज्यादा ख़ुशी उत्तर प्रदेश के लोगों के जातिगत राजनीति से ऊपर आने की है……… सभी लोगों को एक नए युग के शुभारम्भ की हादिक शुभकामनायें ……पर सफ़र सिर्फ जीतने तक का नहीं है……अभी सफ़र बाकि है और वो हमने समझदारी से पार करना है…..जैसा की सपा और बसपा और कॉंग्रेस का हाल हुआ है तो वो अपनी “नीच राजनीति” से बजा नही न आयेंगे……. इसलिए जिम्मेदारी सिर्फ मोदी जी की नही हमारी भी है की कोई हमारी भावनायों का रिमोट अपने हाथ में न ले ले………
मायावती का हाल देखके सच मने दिल गार्डन गार्डन हो गया……आज सीमा उपाध्याय का बयां देखा की वो विपक्ष में रहकर शहर के विकास पर जोर देंगे तब से क्या अचार पे जोर दे रहे थे
अर्चना गौतम