एक दिन में रजनीकांत के 50 हजार फॉलोवर

rajiniतमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत भी ट्विटर की दुनिया में शामिल हो गए हैं। भगवान को नमन के साथ उन्होंने अपने पहले ट्वीट में सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपनी इस डिजिटल यात्रा को लेकर काफी रोमांचित हैं।

63 वर्षीय अभिनेता रजनीकांत का ट्विटर एकाउंट एट द रेट सुपरस्टाररजनी है। उनकी ट्विटर यात्रा के साथ साथ शुक्रवार को उनकी फिल्म कोचादईयान भी रिलीज हो रही है। जिसे उनकी बेटी सौंदर्या ने निर्देशित किया है।

यह उनका कमाल ही कहलाएगा क‌ि एक ही द‌िन में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने उन्हें ट्व‌िटर पर फॉलो कर चुके हैं। ज‌िनमें कई बड़ी हस्त‌ियां भी शाम‌िल हैं।