कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से यूपीए सरकार के खिलाफ थोड़ी सत्ता विरोधी लहर होने की बात स्वीकार करने से कांग्रेस सकते में है।
अभी तक जब पार्टी के कई नेताओं ने इस तरह की बात खुलकर कही थी तो कांग्रेस उनका निजी बयान कहकर इस पर पानी डालने का काम करती रही।
मगर अब जब पार्टी उपाध्यक्ष ने ये बात कही है तो पार्टी यह कहकर राहुल का बचाव कर रही है कि ऐसी बात करना उनका बड़प्पन है। राहुल से पहले जयराम रमेश व जनार्दन द्विवेदी समेत कई नेता देशभर में सरकार के खिलाफ गुस्से की बात कह चुके हैं।
राहुल गांधी ने एक टीवी इंटरव्यू में स्वीकार किया कि हो सकता है कि यूपीए सरकार ने एक या दो गलतियां की हो।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह कहते हैं कि राहुल का ऐसा कहना उनका बड़प्पन है कि वे यह बात स्वीकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि कौन सी सरकार गलती नहीं करती। किस सरकार के खिलाफ गुस्सा नहीं होता।
राहुल की स्वीकरोक्ति पर दिग्विजय ने कहा कि गलती किस सरकार से नहीं होती। जो दौड़ता है। वही गिरता है। सरकार से कुछ गलतियां जरूर हुई हैं।