इन दिनों भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी और दूसरे वरिष्ठ नेता अलग-अलग मंचों से यह साफ कर रहे हैं कि अगर एनडीए इस बार सत्ता में आता है, तो अलग-अलग मोर्चों पर क्या कदम उठाए जाएंगे।
उमा भारती ने पहले कहा था कि अगर मोदी पीएम बनते हैं, तो रॉबर्ट वाड्रा को जेल जाना होगा। लेकिन मोदी ने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं होगा। उन्होंने दावा किया कि वो बदले की राजनीति में यकीन नहीं रखते।
लेकिन अब एक और इसी तरह का बयान आया है, जिस पर निगाह खिंच सकती है। भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख और गाजियाबाद से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे वी के सिंह ने यह नायाब बात कही है।