भगोड़ा कहने वालों की छाती पर मूंग दलूंगा: केजरीवाल

मंगलवार को वाराणसी पहुंचे केजरीवाल ने शाम पांच बजे से कटिंग मेमोरियल कॉलेज परिसर स्थित गोकुल गार्डन में जनसंवाद के दौरान तल्ख तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां मुझे भगोड़ा कह कर प्रचारित कर रही हैं। कहां भागा हूं, यहीं तो खड़ा हूं और तुम्हारी छाती पर मूंग दलूंगा।
कहा ‘लोग हेलीकॉप्टर से आते हैं अपनी सुनाते हैं उड़ जाते हैं, बनारस की जनता स्याणी है और जवाब चाहती है। इसीलिए यह खुली जनसभा रखी है। मैं दिल्ली से सांसद बनने नहीं, महाक्रांति का आगाज करने आया हूं। बनारसियों के हाथों में पूरे देश की चाभी है।’
उन्होंने कहा कि वह 16 मई को चुनाव जीतेंगे और 17 मई को वाराणसी छोड़कर वड़ोदरा भाग जाएंगे। लोग कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो वाराणसी का विकास होगा। उन्होंने कई नामों को गिनाते हुए उनसे जुड़े क्षेत्रों को आज भी विकास की रेस में पीछे रहने का तर्क दिया।
जनसंवाद के दौरान उन्होंने जाति आधारित आरक्षण व्यवस्था लागू रखने की वकालत की साथ ही कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़ाएंगे।