main newsउत्तर प्रदेशभारतराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१४

बनारस में मोदी ने किया शक्ति-प्रदर्शन, सपाइयों का ‘शु‌द्ध‌िकरण’

banaras-narendra-modiभाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बनारस से नामांकन दाखिल कर दिया। इस सीट पर पर्चा दाखिल करने का आज आखिरी दिन था। सबसे हाई-प्रोफाइल सीट में मोदी, कांग्रेसी नेता अजय राय और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है।

नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी गुरुवार सवेरे बनारस पहुंचे। बीएचयू, काशी विद्यापीठ जाने के बाद उन्होंने रोड शो शुरू किया, जो करीब डेढ़ बजे कचहरी पहुंचा। इस दौरान भाजपा के हजारों-लाखों कार्यकर्ता बनारस में जुटे थे। पार्टी के आला कमान ने इसे भव्य बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकी।

इस मौके पर अमित शाह ने कहा, “आज भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने वाराणसी नामांकन दाखिल किया और सुबह से नामांकन होने तक जो जनसैलाब उमड़ा, उससे यह तय हो चुका ‌है कि अब तक उत्तर प्रदेश में जो मोदी की लहर थी, भाजपा की लहर थी, लेकिन आज मोदी के नामांकन के बाद यह लहर अब सुनामी में बदल गई है।” यहां 12 मई को वोटिंग होनी है।

नरेंद्र मोदी के नामांकन भरने वाले दिन बनारस में राजनीतिक पारा यूं तो सवेरे से गर्म था, लेकिन दोपहर होते-होते मौसमी गर्मी के साथ-साथ सियासी गर्माहट अपने चरम पर पहुंच गई। और इस मुकाबले में सपा भी कूदी।

10176033_733325566711767_4799079541860456532_nजिस वक्‍त मोदी पर्चा दाखिल कर रहे थे, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता महामना मदन मोहन मालवीय की उस प्रतिमा को गंगाजल से धो रहे थे, जिस पर मोदी ने अपने रोड शो के दौरान माल्यार्पण और पुष्प चढ़ाए थे। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा, “यह महामना का शु‌द्ध‌िकरण है, क्योंकि जिनके हाथ खून से सने हैं, उन्होंने इन पर फूल चढ़ाए हैं, इसलिए ऐसा किया गया।”

जाहिर है, अजय राय और अरविंद केजरीवाल के बाद मोदी ने आज प्रतीकों की राजनीति का नया चेहरा दिखाया और महामना, सरदार पटेल और स्वामी विवेकानंद को श्रद्ध‌ांजलि अर्पित की थी। समाजवादी पार्टी भी इस मौके को हाथ से नहीं निकलने देना चाहती थी।

इससे पहले रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ से उत्साहित नरेंद्र मोदी जब कचहरी पहुंचे, तो उन्हें उम्मीद थी कि वो जल्द से जल्द काम निपटाकर बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मोदी को नामांकन भरने से पहले कुछ वक्‍त इंतजार करना पड़ा। नामांकन का आखिरी दिन होने की वजह से उनसे पहले कई उम्मीदवार वहां पहुंचे हुए थे।

कचहरी में मोदी के साथ उनके प्रस्तावक बने डॉ गिरधर मालवीय, शास्‍त्रीय गायक पंडित छन्नू लाल मिश्र भी मौजूद हैं। इसके अलावा उनके साथ भाजपा नेता अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी मौजूद रहे। ये सभी नेता रोड शो में भी उनके साथ थे।

नरेंद्र मोदी ने जब गुजरात की वडोदरा सीट से पर्चा भरा था, तो सभी की निगाहें उनकी संपत्ति या आपराधिक मामलों पर नहीं थी, बल्कि दिलचस्पी इस बात को लेकर थी कि वो अपनी वैवाहिक स्थिति के बारे में क्या लिखते हैं। उन्होंने पत्नी के रूप में जशोदाबेन का नाम लिखा था।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button