main newsएनसीआरनोएडाराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१४सोशल मीडिया से
नॉएडा से आप प्रत्याशी की फिसली जुबां- बोले उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार हासिल करने के लिये
सोशल मीडिया पर नॉएडा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की फिसली जुबान पर चटखारे लिए जा रहे हैं अरविन्द आर्यन लिखते हैं दिल की बात जुबां पर आ ही जाती है…… ऐसा ही कुछ भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम छेड़े हुए आम आदमी पार्टी के गौतमबुध्दनगर से लोकसभा उम्मीदवार के पी सिंह के साथ हुआ जब वो नोएडा में संवाददाता को सम्बोधित करते हुए कह बैठे कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार हासिल करने के लिये है वो क्या कह रहे है ये आप खुद सुन लीजिये।
Post by Arvind Uttam.