आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार दोपहर दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ और घूंसे जड़ दिए।
केजरीवाल दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में AAP के प्रत्याशी देवेंद्र सहरावत के समर्थन में रोड शो कर रहे थे, तभी उन पर यह हमला हुआ। हमारे सहयोगी चैनल ‘टाइम्स नाउ’ के मुताबिक हमलावर शख्स ने केजरीवाल को पहले थप्पड़ मारा और फिर दो घूंसे भी जड़े, जो उनकी गर्दन पर लगे।
केजरीवाल पर हमला करने वाले शख्स को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर धुन दिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। अरविंद केजरीवाल ने समर्थकों को शांत करते हुए कहा कि वे इस घटना के जवाब में हिंसा न करें। उन्होंने मीडिया को बताया कि शख्स ने उन्हें बहुत तेज मुक्का मारा है।
पुलिस ने युवक की पहचान अब्दुल वाहिद के रूप में की है। पुलिस ने पहले बताया कि युवक ने कहा कि उसने 25 हजार रुपये देकर केजरीवाल पर यह हमला किया है। बाद में पुलिस ने इसका खंडन कर दिया। युवक ने केजरीवाल पर हमले के लिए उकसाने वाले का नाम बता दिया है, लेकिन पुलिस ने अभी इसे जाहिर नहीं किया है। पुलिस के मुताबिक आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।