main news
सियाचिन जाकर जवानों को राखी बांधने वाली पहली मंत्री बनीं स्मृति; लालू ने पीपल को बांधी डोर, कहा-मोदी बबूल को बांधें राखी

नई दिल्ली. देशभर में गुरुवार को धूमधाम से राखी मनाई गई। मोदी सरकार की महिला मंत्रियों ने सियाचिन आैर बॉर्डर पर जाकर जवानों की कलाइयों पर राखी बांधी। कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी 24 हजार फीट ऊंचे सियाचिन पर पहुंचीं और जवानों को राखी बांधी। इसी के साथ वे यहां पहुंचने वाली पहली महिला मंत्री बन गईं। उधर, लालू ने पटना में पीपल के साथ रक्षाबंधन मनाया। कहा- पीपल में भगवान कृष्ण रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पीएम पर निशाना साधाते हुए कहा- मोदी को बबूल के पेड़ को राखी बांधनी चाहिए। मोदी
– हफ्ते भर के भीतर मोदी सरकार की चार महिला मंत्री बॉर्डर पर जवानों को राखी बांधने पहुंचीं।
– दो दिन पहले निर्मला सीतारमण अरुणाचल प्रदेश में इंडिया-चीन बॉर्डर पहुंचीं। तवांग में जवानों को राखी बांधी।
– गुरुवार को उमा भारती नागपुर में सीआरपीएफ कैम्प पहुंचीं और जवानों को राखीं बांधी।
– तीन दिन पहले मेनका गांधी नेपाल से सटे बॉर्डर के इलाके बनवासा में पहुंची थीं। वहां इन्होंने एसएसबी के जवानों को राखी बांधी थी।
– गुरुवार को उमा भारती नागपुर में सीआरपीएफ कैम्प पहुंचीं और जवानों को राखीं बांधी।
– तीन दिन पहले मेनका गांधी नेपाल से सटे बॉर्डर के इलाके बनवासा में पहुंची थीं। वहां इन्होंने एसएसबी के जवानों को राखी बांधी थी।
पीएम-प्रेसिडेंट को बच्चों ने बांधी राखी
– प्रणब मुखर्जी और नरेंद्र मोदी को इस मौके पर बच्चियों ने राखी बांधी।
– राष्ट्रपति भवन में एक प्रोग्राम के दौरान राष्ट्रपति की कलाई पर बच्चियों ने राखी बांधी। उनसे स्कूल की बच्चियों की एक टीम मिलने पहुंची थी।
– वहीं, दिल्ली में बीजेपी ऑफिस की नींव रखे जाने के मौके पर हुए प्रोग्राम में मोदी को स्कूली बच्चों ने राखी बांधी।
– इसी तरह अमित शाह को बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, राजनाथ सिंह को स्कूली बच्चों ने राखी बांधी।
मुख्यमंत्रियों ने भी मनाया रक्षाबंधन
– यूपी के सीएम अखिलेश यादव को मुस्लिम महिला ने राखी बांधी।
– लालू की तरह नीतीश ने भी पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ को राखी बांधी। बच्चों ने भी उन्हें राखी बांधी।
– असम में बीजेपी नेता और सीएम सर्बानंद सोनोवाल को पार्टी की विधायक अंगूरलता डेका ने राखी बांधी।
– ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद और एक्टर देव को राखी बांधी।