इमरान पर BJP का वार, चुनाव बाद पता चलेगा कि कौन कटेगा!
राजस्थान की सीएम और बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे के एक बयान ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। राजे ने कहा है कि,”सहारनपुर के कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि मोदी के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। ये तो चुनाव के बाद पता चलेगा कि किसके टुकड़े होंगे।
आपको बता दें कि यूपी के सहारनपुर के कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने मोदी पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि इस मामले में उनको जमानत मिल चुकी है।