चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां को आचार संहिता के उल्लंघन पर फिर नोटिस भेजा है। प्रतिबंध के बावजूद आयोग के फैसले की आलोचना तथा चुनावी सभाओं में लिखित भाषण दूसरों से पढ़वाने के मामले में आजम खान को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना गया है।
आयोग ने बुधवार को आजम को भेजे नोटिस में कहा है कि भड़काऊ भाषणों के आधार पर 11 अप्रैल को आपके चुनाव प्रचार में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
इस आदेश पर अमल न करके आपने मीडिया से बातचीत में आयोग के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की।