अखिलेश के खास मंत्री ने पत्रकार के लिए रखवाई रिश्वत!

abhishek-mishraशनिवार दोपहर के ढाई बजे। जगह, सपा प्रत्याशी प्रो. अभिषेक मिश्र का चुनावी दफ्तर। कार्यक्रम की कवरेज के लिए पहुंचे संवाददाता की तरफ हजार रुपये के नोटों की एक गड्डी बढ़ाई गई।

पूछने पर कहा गया, ‘पेट्रोल का खर्चा समझकर रख लीजिए’। संवाददाता ने सख्ती से मना किया तो बात संभालने के लिए उसके सामने मिठाई परोस दी गई।

संवाददाता ने यह पेशकश भी ठुकराई और खबर लिख दी। अखबार में खबर प्रमुखता से छपी, तो अब सपा के कुछ नेता मामले को दबाने में जुटे हुए हैं।