विमान हादसा टला, बाल-बाल बचीं मायावती

लोकसभा चुनाव के कारण ताबड़तोड़ रैलियां कर रही बसपा सुप्रीमो मायावती आज बाल बाल बच गईं। वह जिस विमान में थी उसका पहिया जाम हो गया। जिससे कि पाइलेट को इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।

मायावती आज एक रैली को संबोधित करने के लिए मुंबई गई हुई थी। जहां से वह वापस लखनऊ आ रही थी लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण विमान को अमौसी हवाई अड्डे पर ‌इमरजेंसी लैडिंग करवानी पड़ी।

मायावती के साथ सतीश चंद्र मिश्रा, उनके पीए विवेक और पार्टी के कई सदस्य ‌विमान में सवार थे।

विमान के सुरक्षित उतर जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली, सभी सदस्यों को सुर‌िक्षत स्‍थान पर भेज दिया गया है।