राहुल गांधी को लेकर गया था भुवनेश्वर
हवाई सुरक्षा मानकों में लापरवाही के मामले में उड्डयन नियामक डीजीसीए ने जीएमआर एविएशन के 11 पायलटों पर तीन महीने का प्रतिबंध लगाया है। इनमें सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भुवनेश्वर ले गए चार्टर्ड विमान का पायलट भी शामिल है।
डीजीसीए ने यह कार्रवाई पिछले एक महीने के दौरान हुए जीएमआर एविएशन के औचक निरीक्षण के आधार पर की है। मामले में जीएमआर पर भी फ्लाइंग परमिट निरस्त होने की तलवार लटक रही है।
डीजीसीए से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गत 12 मार्च से 14 अप्रैल के बीच हुए जीएमआर एविएशन के औचक निरीक्षण में सुरक्षा जांच से जुड़ी कई लापरवाहियां सामने आई हैं। पायलट या केबिन क्रू सदस्यों के अल्कोहल सेवन की जांच करने वाले ब्रीथ एनालइजर ठीक से काम नहीं कर रहे थे।
डीजीसीए ने जीएमआर के उस डाक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई का फैसला किया है, जिसने उपकरण खराब होने के बावजूद प्री-फ्लाइट मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर दिए। इस डॉक्टर की शिकायत दिल्ली मेडिकल काउंसिल से करने और इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।