फीरोजाबाद में मतदान में हुई धांधली को लेकर धरने पर बैठे भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल को हटाने गई पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा।
इससे भाजपाई आक्रोशित हो गए और उन्होंने जवाब में पुलिस पर पथराव कर दिया। एक पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया। हाईवे जाम कर वाहनों के शीशे चकनाचूर कर दिए। पथराव से यात्री दहशत में आ गए। लाठीचार्ज में भाजपा कार्यकर्ता सुमन चतुर्वेदी घायल हो गए। वहीं दरोगा रामेश्वर सिंह के भी चोटें आई हैं। बवाल के बाद कई थानों का फोर्स पहुंच गया। भाजपा कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
आईजी आशुतोष पांडेय ने देर रात एक बजे फोन कर बताया कि बवाल में सीओ टूंडला की निजी रिवाल्वर लूट ली गई है।
मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग, बूथ कैप्चरिंग, जान बूझकर धीमी गति से मतदान कराने को लेकर जमकर बवाल हुए। एटा के गांव बिसलीपुर में सपा समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी और वहां मौजूद दो होमगार्डों को जमकर पीटा। सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। मथुरा के बलदेव क्षेत्र में भाजपा और रालोद समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में सात लोग घायल हो गए।
मैनपुरी के गांव गढ़िया घुटारा में ग्रामीणों और पुलिस के बीच हवाई फायरिंग हुई। गांव मोहब्बतपुर में बसपा प्रत्याशी के काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव किया। फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव वंधा में दो पार्टी के प्रत्याशी फर्जी मतदान को लेकर भिड़ गए। फायरिंग होने की सूचना पर फोर्स पहुंची।
मैनपुरी के थाना बेवर के गढ़िया घुटारा में शाम पांच बजे ग्रामीणों पीठासीन अधिकारी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए बवाल कर दिया। ग्रामीणों ने पथराव कर तीन सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। यहां ग्रामीणों और पुलिस के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही। बरनाहल के मोहब्बतपुर में बसपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव किया। प्रत्याशी के सुरक्षा कर्मियों ने दो लोगों को पकड़ कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।