टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की निगाहें 2007 का इतिहास दोहराने पर हैं। हो भी क्यों न, 2007 के बाद भारत पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है और वह भी लीग में खेले अपने सभी चारों मैच जीतकर।
लीग चरण में अजेय रहने वाली धोनी एंड कंपनी ने सेमीफाइनल में प्रबल दावेदार के रूप में दस्तक दी है, जहां शुक्रवार को उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होना है। दक्षिण अफ्रीका अब तक क्रिकेट में एक बार भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सका है। भारत को आज अपने उन पांच सितारों पर बड़ी आस होगी जिसके दम पर टीम अब तक अजेय रही है।
इससे पहले गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका को जीत हासिल हुई। बारिश के कारण वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज को हराकर श्रीलंका लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है।
मजे की बात यह है कि चारों ही टीमें खिताब पर अपना दावा तो जता रही हैं लेकिन उनका कोई भी बल्लेबाज रन बनाने के मामले में अब तक शीर्ष तीन में भी जगह नहीं बना सका है।
आंकड़ों की मानें तो इन चारों टीमों में भारत का पलड़ा हर लिहाज से भारी दिख रहा है क्योंकि टीम इंडिया के दो बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
कोहली चार मैचों में 179 रन से 5वें और रोहित इतने ही मैचों में कुल 147 रन लेकर 10वें पायदान पर हैं। कोहली ने जिस मैच में 40 और उससे ज्यादा रन बनाए हैं वह मैच भारत कभी हारा नहीं है।