यह साबित हो गया केजरीवाल वाकई आम आदमी का नेता है…आम आदमी इस देश में रोज सडक पर ऐसे ही पिटता है…केजरीवाल नामीगिरामी माफियागर्द नेता होता तो कोई थप्पड मारने की हिम्मत जुटाता…? थप्पड मारने वाले आॅटों ड्राइवर सही कह रहा है तो जनता उससे प्रेरणा ले और आगे आए….आॅटो ड्राइवर का कहना है कि केजरीवाल ने आॅटो वालों से किया हुआ वादा पूरा नहीं किया। आॅटो वाले ने इससे पहले उन नेताओं के थप्पड क्यों नहीं मारा जिन्होंने आजादी के बाद से शिक्षा, स्वाास्थ्य, विकास, रोजी रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, महंगाई, घटाने,भ्रष्टाचार खत्म करने के वादे करते चले आ रहे हैं। यह हमले एक साजिश के तहत हो रहे हैं।सियाजी चक्रव्यूह में केजरीवाल ठीक अभिमन्यु की तरह घुस तो गया है…और कौरव दल के लोगों से घिर गया है…..अब जनता खुद अपनी नीयति तय करे….केजरीवाल तो निमित्त रूप है…
विवेक दत्त मथुरिया
विवेक दत्त मथुरिया