चुनाव आयोग ने आम चुनाव में मतदान का समय बढ़ाने की तैयारी कर ली है। देशभर के राज्यों की परिस्थितियों को देखते हुए आयोग कुल मतदान समय में एक से दो घंटे का इजाफा कर सकता है।
दिल्ली में दो घंटे बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन आयोग ने एक घंटे की बढ़ोतरी की है। इस तरह राजधानी के लोगों को मतदान के लिए दस घंटे मिलेंगे। यही समय दिल्ली से सटे यूपी व हरियाणा में भी रहेगा। सूत्रों की मानें तो अगले कुछ दिनों में आयोग इस संबंध में आदेश जारी कर सकता है।