यूपी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने सपा का टिकट लौटा दिया है।
राजू ने पार्टी में गुटबाजी का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है।
राजू ने कथित तौर पर यह भी एलान किया है कि वह चुनाव भी नहीं लड़ेंगे। हालांकि, सूत्रों की मानें तो राजू किसी दूसरी पार्टी के साथ जाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि राजू को कानपुर से हार का डर भी सता रहा था। बहरहाल, पिछले कुछ दिनों के वाकयों पर नजर डालें तो सपा में टूट-फूट बढ़ती ही जा रही है।
राजू श्रीवास्तव ने एक खबरिया चैनल से बातचीत में कानपुर संगठन में चल रही अंदरूनी राजनीति को टिकट लौटाने की वजह बताया है।
राजून ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने एक साल पहले मेरा टिकट पक्का किया था और कई मंचों से इसका एलान भी किया था, लेकिन कानपुर संगठन में कई लोग खुद ही प्रत्याशी मानकर काम कर रहे थे।
राजू ने आरोप लगाया कि कई बार उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की शिकायत भी की, लेकिन उनके टोकने के बावजूद संगठन पर कोई असर नहीं पड़ा।
राजू ने यह भी कहा कि उन्हें लगने लगा था कि उनकी वजह से पार्टी के लोग असुरिक्षत महसूस कर रहे थे और पार्टी में अनुसाशन भी नहीं दिख रहा था। इसीलिए उन्होंने टिकट लौटाया।